Thursday, December 22, 2016

तेरी याद बहुत आती है


Staying away from you is difficult, even if it is for a short while.
Happy Bithday Parul - 2016

यहाँ कोई गुनगुनता नही,
तेरी याद बहुत आती है.
सुंदर सा कुछ दिख पता नही
तेरी याद बहुत आती है

सुन्न कोई बुलाता है,
लेकिन जाने क्या बताता है.
भाषा भी कोई और लहज़ा भी कोई और.
जाने क्या कहना चाहता है.

लेकिन तुझे दूर रहकर
इतना मजबूर रहकर
फिर से जाना है की प्यार है
ये लम्हा बेकरार है

कमी तेरी बहुत सताती है
तेरी याद बहुत आती है
जल्दी बता तू कब आती है
तेरी याद बहुत आती है